Stock Market: सेंसेक्स मामूली सुधरकर 81712 पर, निफ्टी 25 हजार के पार बंद

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने मंगलवार का कारोबारी सेशन सपाट नोट पर समाप्त किया। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 13.65 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81,711.76 पर बंद हुआ, जबकि टॉप 50 कंपनियों वाला निफ्टी 50 केवल 7.15 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 25,017.75 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी 50 आज भी 25,000 के लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहा।

निफ्टी 50 के 50 लिस्टेड शेयरों में से 31 शेयर 2.04 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, JSW स्टील, कोल इंडिया और ग्रासिम टॉप लूजर कंपनियां रहीं।

जबकि BSE सेंसेक्स से, 30 लिस्टेड शेयरों में से 19 लाल निशान में बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, JSW स्टील और टाइटन कंपनी 2.01 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहीं।

व्यापक सूचकांकों में, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया और 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। इस बीच, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां 4.10 प्रतिशत तक की तेजी के साथ सेक्टरों में टॉप पर रहीं, जबकि FMCG, मेटल, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स निचले स्तर पर बंद हुए।