नई दिल्ली। Vivo कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह दमदार परफॉर्मेंस के अलावा प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है और इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
नए स्मार्टफोन को Vivo T3 5G सीरीज का हिस्सा बनाया गया है, जिसके Vivo T3 5G, Vivo T3 Lite 5G और Vivo T3x 5G पहले ही मार्केट में शामिल हैं। इस डिवाइस में बड़ा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें 4500mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
कीमत एवं ऑफर्स: Vivo T3 Pro 5G की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। इस डिवाइस को भारतीय मार्केट में 3 सितंबर की दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा और यह वीवो इंडिया वेबसाइट के अलावा Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रह जाएगी। इसे दो कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन और सैंडस्टोर ऑरेंज में उतारा गया है। इनमें से सैंडस्टोन ऑरेंज वेरियंट वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशंस: वीवो स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और 8GB LPDDR4X रैम दी गई है। इसके अलावा 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है और Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
कैमरा : बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस में 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। Vivo T3 Pro 5G में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस मिलता है।