Stock Market: सेंसेक्स 378 अंक उछलकर 80800 के पार, निफ्टी 24700 के करीब

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed: फाइनैंशियल और आईटी शेयरों में मजबूत तेजी की मदद से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,802.86 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,517.95 और 80,942.96 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,607.20 और 24,734.30 के रेंज में कारोबार हुआ। आज एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

बैंक, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, पावर सेक्टर में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

टॉप गेनर-लूजर स्टॉक
निफ्टी में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में गिरावट आई।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा टॉप गेनर रहे। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

विदेशी मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो उच्च स्तर पर बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत गिरकर 77.10 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।