कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज Vivo T3 Ultra 5G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
13

नई दिल्ली। Vivo T3 Ultra 5G launched in India: वीवी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Vivo T3 Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज कर्व्ड फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है।

कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर ने 16,00,000 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। दमदार प्रोसेसर के अलावा, फोन में Sony IMX921 OIS के साथ दमदार कैमरा, वॉटरप्रूफ रेटिंग और तेज चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी भी मिलती है। फोन में ढेर सारे AI फोटो फीचर्स भी मिल जाते हैं

मॉडलवाइज कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रीन और लुनर ग्रे में लॉन्च किया गया है।

बैंक डिस्काउंट
कंपनी का कहना है कि HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा। बैंक ऑफर के बाद, 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 28,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 30,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये रह जाएगी। ग्राहक इसे 19 सितंबर शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

सेगमेंट का सबसे तेज कर्व्ड फोन
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन (2800 x 1260 पिक्सेल) के साथ आता है। फोन फनटच ओएस 14 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस है। प्रोसेसर को अलग-अलग रैम ओर स्टोरेज के हिसाब से 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि प्रोसेसर ने 16,00,000 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है।

कंपनी का यह भी दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज कर्व्ड फोन है। डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन के साथ आता है और दमदार साउंड के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है। कंपनी का कहना है फोन को रीस्टार्ट होने में केवल 6 सेकंड का समय लगता है। कंपनी इस फोन पर 2 साल एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी।

सबसे पतला फोन
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें OIS और Sony IMX921 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में वीवो की सिग्नेचर ऑरा रिंग लाइट मिलती है। कैमरे में कई AI बेस्ड फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे कि AI इरेजर और AI फोटो एन्हांस। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

फास्ट चार्जिंग
फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। कंपनी का यह भी कहना है कि यह 5500 mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला फोन भी है और इसकी मोटाई केवल 7.58 एमएम है।