Stock Market: सेंसेक्स 70 अंक फिसल कर 81851 पर, निफ्टी 25 हजार के पार खुला

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक की बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों और आज जारी होने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के चलते बाजार में गिरावट देखी गई।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 70 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,851 पर खुला, जबकि निफ्टी50 20 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 25,020 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स शीर्ष लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल। निफ्टी ऑटो करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ प्रमुख नुकसान में है।

कल हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को तेजी के साथ 81,768.72 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 82,196.55 अंक के हाईएस्ट लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत या 361.75 अंक की बढ़त लेकर 81,921.29 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी कल पॉजिटिव नोट के साथ खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 25,130.50 अंक के हाईएस्ट लेवल तक जाने के बाद अंत में निफ्टी 0.42% या 104.70 अंक की तेजी के साथ 25,041.10 पर बंद हुआ।