Stock Market: सेंसेक्स 398 अंक गिरकर 81523 पर, निफ्टी 25 हजार से नीचे बंद

0
7

Stock Market Closed: नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज सुबह से बाजार में बिकवाली भरा कारोबार देखने को मिला। एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के साथ टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई भारी बिकवाली की वजह से भी बाजार में गिरावट आई। आज बाजार ने पिछले दो दिन की बढ़त खो दिया।

बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 81,523.16 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 498.15 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 81,423.14 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 122.65 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 24,918.45 अंक पर आ गया।

टॉप लूजर एंड गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर टॉप लूजर रहे। इसके बाद एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,208.23 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत चढ़कर 70.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।