गोल्ड ईटीएफ में निवेश ऑल टाइम हाई पर, जुलाई में 1,337 करोड़ रुपये के पार

0
11

नई दिल्ली। Gold ETF Investment: सोने की कीमतों में तेजी के रुख के बीच घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में जुलाई 2024 के दौरान निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इससे पहले किसी एक महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ में सबसे ज्यादा 1,100 करोड रुपये से ज्यादा का शुद्ध निवेश अप्रैल 2022 के दौरान दर्ज किया गया था। इस साल गोल्ड ईटीएफ में अभी तक सिर्फ अप्रैल में निकासी दर्ज की गई जबकि बाकी 6 महीनों के दौरान निवेश में इजाफा देखने को मिला है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में जुलाई 2024 के दौरान 1,337.35 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 193 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश के कुल 13 गोल्ड ईटीएफ में 456.15 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

जून 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 726.16 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 7 महीनों (जनवरी- जुलाई) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 4,523.29 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के पहले 7 महीनों के दौरान 453.55 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

मई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 827.43 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 की शुद्ध निकासी देखने को मिली थी। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये निवेश घटा, जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश बढ़ा था।

वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपये बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।