नई दिल्ली। Stock Market Closed : ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार फिर से बढ़त बनाकर बंद हुए। आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 819.69 अंक की छलांग के साथ 79,705.91 अंक पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 250.50 अंक चढ़कर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी के साथ शुरुआत भी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछलकर 79,984.24 के लेवल पर ओपन हुआ था, जबकि निफ्टी50 24,300 के पार जाकर 24,385.86 पर ओपन हुआ था।
हालांकि, इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी, जिसकी वजह अमेरिका में बेरोजगारी दरों में आई गिरावट और बैंक ऑफ जापान (BoJ) की तरफ से ब्याज दरों में (जीरो से 0.25 फीसदी) बढ़ोतरी थी। मगर अब फिर से मार्केट सेंटिमेंट सुधर रहा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों हरे निशान में बंद हुए।