नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को नए सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इसे अमेरिकी जॉब रिपोर्ट के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख का असर के रूप में देखा जा सकता है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.65 की बढ़त के साथ 33,391.95 जबकि 500 शेयरों के नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 43 पॉइंट
सबीआई, ऐक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और आयशर मोटर्स जैसे शेयरों ने शुरुआतीक कारोबार को मजबूती दी जबकि इन्फोसिस और एचयूएल जैसे शेयर टूट गए।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी दिखी। उकल फ्यूल ने 20 प्रतिशत की तेजी दिखाई तो अरविंद, जेट एयरवेज, मदरसन सुमी, रेडिंगटन इंडिया, शारदा मोटर, कावेरी सीड, थायरोकेयर और श्रीराम ईपीसी के शेयर 1 से 13 प्रतिशत मजबूत हुए।