मैं अमिताभ बच्चन के पिता का रोल निभाने के लिए तैयार: अनिल कपूर

0
921
अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन

मुंबई। फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान के पिता का रोल निभाने की चल रही चर्चा के बीच बॉलिवुड ऐक्टर अनिल कपूर ने कहा है कि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पिता का रोल निभाने के लिए भी तैयार हैं। बता दें, इससे पहले ‘रेस’ सीरीज के दोनों पार्ट में अनिल कपूर नजर आए थे।

‘रेस 3’ में क्या वह सलमान के पिता का रोल निभा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में अनिल ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। मैं ऐक्टर हूं तो मैं तो अमित जी (अमिताभ बच्चन) के पिता का रोल निभाने के लिए भी तैयार हूं।’

अनिल ने आगे कहा, ‘मैं अभी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं लेकिन यही कह सकता हूं कि मैं ‘रेस’ के दोनों पार्ट का हिस्सा रहा हूं लेकिन ‘रेस 3′ की कहानी बिल्कुल अलग है और इस बार भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा।’

बता दें, अनिल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वह ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगे।

अनिल ने कहा, ‘मेरे सभी के साथ हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। फन्ने खां में भी ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। मैंने अपने हिस्से की शूटिंग हाल ही में खत्म की है। मुझे लगता है कि दो या तीन गानों की शूटिंग बची है।’