Gold Silver Price: पिछले तीन दिन में सोना 6000 रुपये सस्ता, जानिए आज के भाव

0
22

नई दिल्ली। Gold Silver Price:भारतीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही और यह 1,000 रुपये टूटकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले तीन दिन में सोना 6000 रुपये सस्ता हो चुका है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही और 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000-1,000 रुपये घटकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 23 जुलाई से पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कीमती धातु में 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। 23 जुलाई को यह 4,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है।

सरकार ने मंगलवार को सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती करने का फैसला किया। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया गया। व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का भाव 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, न्यूयॉर्क में चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।