Budget 2024: वित्त मंत्री का महिलाओं के तोहफा, सोने-चांदी के दाम में होगी कटौती

0
17

नई दिल्ली। Customs duty on gold and silver: मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) का पहला Union Budget पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सोना, चांदी है और प्लेटिनम अब पहले से सस्ता हो जाएगा!

वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2024 के दौरान कहा कि देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाने के लिए, वे सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हैं ।

स्टील और तांबे पर घटेगी प्रोडक्शन कॉस्ट
सीतारमण ने स्टील और तांबे पर उत्पादन लागत को कम करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं फेरो निकेल और ब्लिस्टर कॉपर पर बीसीडी हटाने का प्रस्ताव करती हूं। मैं फेरस स्क्रैप और निकेल कैथोड पर शून्य बीसीडी और कॉपर स्क्रैप पर 2.5 प्रतिशत की रियायती बीसीडी भी जारी रख रही हूं।