Tecno का फोन सेल में पहली बार 13999 में, 108MP कैमरा 16GB रैम के साथ

0
39

नई दिल्ली। Tecno Spark 20 Pro 5G: Tecno ने दो दिन पहले अपना शानदार 108MP कैमरा के साथ आने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आज यह फोन पहली बार दोपहर 12 बजे से सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध है।

ऐसे में अगर आप एक दमदार कैमरा और रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि पहली सेल में स्मार्टफोन को कई बंपर ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने फोन को 16GB तक एक्सपेंडेबल रैम और 256GB स्टोरेज जैसे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन के दो वेरिएंट और कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चलिए आपको इस 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताते हैं:

फर्स्ट सेल: Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर पहली बार सेल किया जाएगा। फोन के दो वेरिएंट हैं। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और यह 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

पहली सेल में फोन को कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। जिसके बाद फोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन स्टारटेल ब्लैक और ग्लॉसी वाइट कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 20 Pro 5G एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ IPS LCD स्क्रीन है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट और माली-जी57 एमसी2 जीपीयू से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

कैमरा सेटअप: Tecno Spark 20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक सहायक लेंस है। प्राइमरी कैमरा 30fps के साथ 1440p तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: Tecno Spark 20 Pro 5G में 33W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन 4G LTE, 10 5G बैंड, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग मिली है।