ICAI ने सितंबर परीक्षा के लिए जारी किया फॉर्म, डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें

0
23

नई दिल्ली। ICAI CA Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर, 2024 में आयोजित होने वाली सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई,2024 है।

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट के लिए तारीखें-

  • आवेदन करने की तारीख 7 जुलाई, 2024 है।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई, 2024 रात 11:59 बजे तक है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2024 रात 11:59 बजे तक है।
  • सुधार या बदलाव के लिए विंडों 24 जुलाई, 2024 को खुलेगी।
  • सुधार या बदलाव के लिए करेक्शन विंडों 26 जुलाई, 2024 रात 11.59 बजे तक है।

कैसे आवेदन करें-

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।
  • अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार की योग्यता-

  • उम्मीदवार ने 1 मई, 2024 फाउंडेशन कोर्स या उससे पहले रजिस्ट्रेशन किया हो।
  • परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तक उम्मीदवार को सीपीटी से फाउंडेशन में परिवर्तित किया गया हो।
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा बारहवीं एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षाओं दी हों या फिर एसएसपी की मार्कशीट अपलोड की हो।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 13,15,18 और 24 सितंबर, 2024 को होगी। आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 12 से 23 सितंबर के बीच होगी। सिंगल ग्रुप/यूनिट (ग्रुप 2 को छोड़कर) भारतीय उम्मीदवार को 1500 रुपये फीस, अगर लेट फीस भरी तो 2100 रुपये देने होंगे। वहीं दोनों ग्रुप/यूनिट में परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2700 रुपये अगर लेट फीस दी तो 3,300 रुपये देने होंगे।