कोटा। Bikaner-Sainagar Shirdi Special: मध्य रेलवे के भुसावल मंडल पर अकोला-रतलाम रेलखण्ड के मध्य स्थित खंडवा यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्पेशल के दो फेरे निरस्त किये गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल के सवाई माधोपुर-कोटा-रामगंज मंडी-शामगढ़ होकर जाने वाली बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका विवरण इस प्रकार है-
गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्पेशल 13 एवं 20 जुलाई को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल 14 एवं 21 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।