वाया कोटा, हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल आज से उज्जैन होकर जाएगी

0
6

कोटा। वाया कोटा हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल 14 जून से उज्जैन होकर जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ग्रीष्म सीजन के दौरान यातायात की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में नागदा-रतलाम-इंदौर के बजाय नागदा-उज्जैन-इंदौर होकर 8-8 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से 14 जून से 30 जून के बीच शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को रात 23.15 बजे प्रस्थान कर मथुरा 01.30 बजे आगमन, कोटा सुबह 05.30 बजे, नागदा 08.30 बजे, उज्जैन 09.45 बजे आगमन कर अगली सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी में इंदौर से 15 जून से 01 जुलाई के बीच शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान कर उज्जैन 16.15 बजे आगमन, नागदा 17.55 बजे, कोटा 20.55 बजे, मथुरा रात 01.00 बजे आगमन कर सुबह 04.25 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।