Stock Market: सेंसेक्स 658 अंक उछल कर 72737 पर, निफ्टी 22 हजार के पार

0
7

मुंबई। Stock Market Opened: चुनाव परिणामों के दिन औंधे मुंह गिरने के बाद बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स में 600 अंकों तक की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, निफ्टी एक बार फिर 22000 का स्तर पार करने में सफल रहा। हालांकि बुधवार की सुबह भी ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी।

सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स में 658.4 अंकों की बढ़त के साथ 72737.45 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। वहीं निफ्टी 247.60 (1.13%) अंक चढ़कर 22132.10 के स्तर पर पहुंच गया।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम टॉप गेनर्स रहे जबकि पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे। इसी तरह, एनएसई पर टाटा स्टील, बीपीसीएल टॉप गेनर्स रहे जबकि पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल टॉप लूजर्स रहे। व्यापक बाज़ार में, निफ्टी स्मॉलकैप 0.32 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा जबकि मिडकैप 0.47 फीसदी चढ़ा। निफ्टी एफएमसीजी 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ आगे रहा, उसके बाद ऑटो (1.73 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा। मेटल एकमात्र नुकसान में रहा, जिसमें 0.36 फीसदी की गिरावट आई।