मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन शुक्रवार को कमजोरी दिख रही है। बाजार में बिकवाली हावी है। सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 151.06 (0.20%) अंक टूटकर 73,512.66 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 38.65 (0.17%) अंक फिसलकर 22,365.20 पर पहुंच गया।
इससे पहले बीएसई सेंसेक्स 58 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,613 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 17 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,387 पर कारोबार करता दिखा।
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों की शुरुआत 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ हुई। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा, इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स (0.3 फीसदी) गिरा। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो आईडीएनएक्स 1.5 फीसदी चढ़ा।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद एमएंडएम ने सेंसेक्स पर 7 फीसदी की बढ़त हासिल की। वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट दिखी।
विदेशी बाज़ारों का हाल
इससे पहले अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली दिखी। डाऊ जोंस पहली बार इंट्राडे में 40 हजार के पार निकल। वहीं, 200 अंक की रेंज में कारोबार करते हुए 40 अंक टूटकर बंद हुआ। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 और नैस्डेक पर भी कमजोरी दिखी। स्मॉलकैप इंडेक्स रसल भी 2000 (0.6%) अंक फिसल गया। गुरुवार को भारतीयों बाजारों में भी हल्की गिरावट दिखी थी।