नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी 23 मई को अपनी Reno 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। शुरुआत में कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन- Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को मार्केट में ला सकती है। ओप्पो ने जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार रेनो 12 सीरीज के फोन सिल्वर कलरटोन में आएंगे।
अब तक आई लीक्स के अनुसार रेनो 12 दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें यूजर्स को मीडियाटेक का लेटेस्ट Dimensity 8250 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं, रेनो 12 प्रो में कंपनी डाइमेंसिटी 9200 स्टार स्पीड एडिशन ऑफर कर सकती है। कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा और 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग देने वाली है।
रेनो 12 के फीचर
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 8250 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
ओप्पो रेनो 12 प्रो के फीचर
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज में ला सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 9200 स्टार स्पीड एडिशन मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वहीं, फोन के रियर में कंपनी OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो कैमरा देने वाली है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।