नई दिल्ली। CBSE Board 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है । इस साल 87.98 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल बोर्ड परीक्षा पास करने के प्रतिशत में 0.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
लड़कियों ने फिर से मारी बाजी
बोर्ड परीक्षा पास करने के मामले में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत से अधिक छात्राएं पास हुई हैं। लड़कों के मुकाबले बोर्ड परीक्षा पास करने वाली लड़कियों की संख्या 6.4 प्रतिशत अधिक है।
24,000 छात्रों के 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक
सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा।
ऐसे चेक करें CBSE 12वीं का रिजल्ट
- cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘सीबीएसई बोर्ड परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब रोल नंबर और जन्मतिथि (DoB) जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल टाइप करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगा।
1.22 लाख से अधिक छात्र ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में
अधिकारियों ने बताया कि 1.22 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है। इस साल 7,126 केंद्रों पर हुई सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।