नई दिल्ली। Upcoming IPO: आपके लिए इस सप्ताह कमाई का शानदार मौका आ गया है। इस हफ्ते 4 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें निवेश करके च्छी कमाई कर सकते हैं। इस हफ्ते शेयर बाजार में आईपीओ की धूम रहने वाली है।
पिछले दिनों भी कई कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में खुले हैं। इनमें से कुछ में निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है। हालांकि आप किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इन कंपनियों के आईपीओ
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय (Sai Swami Metals and Alloys) का आईपीओ 30 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में निवेशक 3 मई तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ का प्राइस 60 रुपये रखा गया है। आपको एक लॉट में 2 हजार शेयर खरीदने होंगे। कंपनी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग और मार्केटिंग करती है। एमके प्रोडक्ट्स (Amkay Products) का आईपीओ भी 30 अप्रैल को खुलने जा रहा है। यह आईपीओ 3 मई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये रखा गया है। इसके एक लॉट में दो हजार शेयर खरीदने होंगे।
3 मई तक निवेश का मौका
स्टोरेज टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन (Storage Technologies and Automation) का आईपीओ 30 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ 3 मई को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 73 से 78 रुपये रखा गया है। इसके एक लॉट में आपको 1600 शेयर खरीदने पड़ेंगे। कंपनी मेटल स्टोरेज रैक्स, ऑटोमेटिड वेयरहाउस और अन्य स्टोरेज प्रोडक्ट बनाती है। वहीं स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ 3 मई को निवेश के लिए खुलेगा। यह आईपीओ 7 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 10 मई को होगी। आईपीओ का प्राइस 79 रुपये है। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है।