विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार में मंगलवार को फिर गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली अंक लुढ़क कर बंद हुए है। बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 29.47 अंक या फिर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर था। वहीं, निफ्टी-50 0.06 प्रतिशत या फिर 14.20 अंक की गिरावट के साथ 22,945.30 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक के शेयर 2 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के सुस्त नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में संकट के बादल छाए हुए हैं। साथ ही ब्रोडर मार्केटस में हाई वैल्यूएशन के कारण स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार की चिंता को और बढ़ा दिया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 76.85 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,073 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 75,531 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स काफी हद तक रिकवर करते हुए 45.78 अंक या 0.06% गिरकर 75,951 पर लगभग सपाट बंद हुआ।