सेंसेक्स 520 अंक लुढ़क कर 75418 पर, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Updated: शुरुआती कारोबार में ही सोमवार को शेयर मार्केट में भूचाल आ गया। बाजार में सुबह आई बड़ी गिरावट से निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप 5,19,953 करोड़ रुपये घटकर 395,79,328 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 75418 पर आ गया है। जबकि, निफटी 168 अंकों का गोता लगाकर 22760 पर है। लगातार 9वें दिन शेयर मार्केट में गिरावट है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 297 अंकों की गिरावट के साथ 75641 और एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 119 अंक नीचे 22809 के लेवल पर खुला।

सुबह 9:25 बजे निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.29 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2816.45 रुपये पर आ गया है। एचडीएफसी लाइफ में 1.31, हीरो मोटोकॉर्प में 1.23, बीईएल में 1.14 और टाटा स्टील में 1.09 पर्सेंट की गिरावट है। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में सन फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर हैं। एनएसई पर अभी 94 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट्स
    आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स 0.15 प्रतिशत बढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत और कोस्डैक 0.35 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 22,960 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 35 अंकों की नीचे था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • डॉऊ जोन्स
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जैसे को तैसा टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिश्रित बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.37 प्रतिशत गिरकर 44,546.08 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 0.01 प्रतिशत घटकर 6,114.63 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 20,026.77 के स्तर पर बंद हुआ।