मारुति की पहली Electric SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगी 500 km की रेंज

0
14

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत के लिए ई विटारा को पेश किया था। बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो मार्च महीने के आसपास मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

इन कारों से होगा मुकाबला
ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी ई विटारा कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें 6 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन शेड शामिल हैं। ई विटारा की व्हीलबेस लंबाई 2,700 मिमी है। मार्केट में ई विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसी कारों से होगा।

धांसू फीचर्स से लैस है ईवी
फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी ई विटारा में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सेंटर दिया गया है। इसके अलावा, ईवी में इन-कार कनेक्टिविटी, लेवल 2 ADAS, मल्टीपल ड्राइव मोड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

500 किमी से ज्यादा रेंज
मारुति सुजुकी ई विटारा में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें एक छोटा 48.8kWh यूनिट और बड़ा 61.1kWh यूनिट मिलेगा। मारुति सुजुकी का दावा है कि ई विटारा सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।