कोटा। लोक सभा चुनाव में कोटा-बूंदी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने शुक्रवार को रामगंजमंडी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण विपक्ष को पच नहीं रहा है। अपना वोट बैंक बचाए रखने के लिए कांग्रेस सहित सारे विपक्ष ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता भी ठुकरा दिया।
बिरला ने रामगंजमंडी के फतेहपुरा चौराहा, बुधखान, राजूखेड़ा, सालेडाकलां, ढाकिया, सोहनपुरा, ताल्याबरड़ी, सारंगखेड़ा, दुडकली, दडिया, तम्बोलिया, बूरनखेड़ी, भीमपुरा, गोयन्दा, मण्डा, रावली, बन्दा, उण्डवा, धरनावदा, न्यामतखेड़ी, भावपुरा, बिशन्याखेड़ी और खैराबाद क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंदिर निर्माण की तारीख पूछता था। नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर निर्माण कार्य अपने हाथ से प्रारंभ किया और फिर 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे विपक्ष को करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि आज देश से ही नहीं बल्कि दुनिया से श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे हैं, लेकिन विपक्ष के सदस्यों की हिम्मत नहीं हो रही कि वे मंदिर जा सकें। कांग्रेस की हालत तो यह है कि वे सनातन धर्म को अपमानित करने वालों की ढाल बन रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने धारा 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण किया, मुस्लिम महिलाओं का सम्मान सुरक्षित किया, भारत को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। अपने तीसरे कार्यकाल में वे ऐसे बड़े निर्णय लेंगे जिनसे भारत सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा।
पीपल्दा क्षेत्र में जनसम्पर्क शनिवार को
भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शनिवार को पीपल्दा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगे। इस दौरान वे पड़ासलिया, तोरण, जालिमपुरा, किशोरपुरा, बिसलाई, मोरपा, बनेठिया, खैरूला, बड़ौद, कोटड़ादीप सिंह और मदनपुरा में आमजन से मिलेंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान कलावती भाई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला, अखिलेश मेड़तवाल, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र राजा, खैराबाद मंडल अध्यक्ष रामरतन शर्मा, पूर्व सरपंच शंभू सिंह शक्तावत, नितिन शर्मा, जुगराज हाडा, पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़, राजू औरा, हुकुम सुथार, कौशल बाफना, विकास चौहान, सरपंच दुर्गेश चोपदार, पूर्व सरपंच अजय सिंह भदोरिया, निक्कू बना, प्रदेश मंत्री एससी मोर्चा ओम प्रकाश फौजी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष कमलेश गोइन, विस्तारक सत्य प्रकाश, सुधीर भाई सुनेजा, नगर महामंत्री धर्मपाल जी घटोर, कालू नाकोड़ा, पार्षद रामेश्वर अहीर, पार्षद प्रभु लाल मेघवाल, वीरेंद्र सिंह शक्तावत, पार्षद शिवराज मीणा, सतीष गोतम, सुकेत मंडल अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, उप प्रधान सुनील गौतम, विशाल श्रृंगी, कपिल भावसार, विकास यादव, राजकुमार धाकड़, उमेश माहेश्वरी, संदीप चंद्रावत, द्वारका लाल धाकड़, रमेश सेन, हरीश चौहान, युवा नेता चंदन सिंह शक्तावत, जयवीर सिंह, सरपंच योगेंद्र सिंह, सोनू भाई, रामविलास मीणा, राजेश नागर, राजू भाई गुर्जर, श्यामलाल मेघवाल, नंदलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे।