होंडा 7-सीटर कार BR-V N7X भारत में लॉन्च, मारुति अर्टिगा से होगा मुकाबला

0
103

नई दिल्ली। होंडा ने अपनी नई 7-सीटर कार BR-V N7X को भारत में लॉन्च किया है। होंडा ने चल रहे IIMS 2024 में खास BR-V N7X वैरिएंट पेश किया है, जो खास स्टाइलिंग के साथ मार्केट में अपने ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

होंडा BR-V N7X एडिशन
होंडा BR-V, जिसका एक समय पर भारतीय बाजार में एक अलग भौकाल था। हालांकि, कुछ समय बाद कम बिक्री के कारण इसे कंपनी ने बंद कर दिया था। हालांकि, यह मॉडल चुनिंदा आसियान बाजारों में अभी भी फल-फूल रहा है। N7X वैरिएंट मूल रूप से नई जेन की BR-V पर बेस्ड है। अमेज प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड सेकेंड जेनरेशन की BR-V में डिजाइन को काफी हद तक सुधारा गया है। सेकेंड जेनरेशन की BR-V अब एक खास एसयूवी की तरह नजर आती है।

डिजाइन
कंपनी ने कार के फ्रंट फेसिया की डिजाइन काफी स्ट्रॉन्ग रखी है। वाहन के पिछले हिस्से में 5वें जेनरेशन की सिटी सेडान की याद दिलाने वाली टेल लाइट्स हैं, जो कार के पूरे लुक को बढ़ाती हैं। BR-V N7X वैरिएंट के इंटीरियर में अधिकांश एलीमेंट मौजूदा अमेज मॉडल के साथ शेयर किए जाते हैं।

वैरिएंट की खासियत
होंडा की इस नई कार में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, डीआरएल के साथ आकर्षक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर रिट्रैक्टेबल ORVM, ब्लैक डोर हैंडल, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें ब्लैक साइड गार्निश, ब्लैक शार्क फिन एंटीना, डार्क क्रोम BR-V बैजिंग और CVT वैरिएंट में सिल्वर एलिमेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है।

कीमत और इंजन पावरट्रेन
2024 होंडा BR-V N7X वैरिएंट तीन ट्रिम्स E CVT, प्रेस्टीज CVT और प्रेस्टीज सेंसिंग CVT में उपलब्ध है। इसकी कीमत IDR 319.4 मिलियन (17 लाख रुपये) से शुरू होती है। इंडोनेशिया में मॉडल 1.5L DOHC I-VTEC इंजन से लैस है, जो 121 PS की अधिकतम पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड MT या CVT के साथ जुड़ा हुआ है।

इसके टॉप वैरिएंट में होंडा सेंसिंग ADAS सूट जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है। यह देखना बाकी है कि क्या होंडा भारत में BR-V को पेश करने पर पुनर्विचार करेगी या नहीं, जो संभावित रूप से मारुति अर्टिगा, XL6 और किआ कैरेंस जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्कर देगी।