Stock Market: सेंसेक्स 455 अंक उछल कर 72,186 पर बंद, निफ्टी 21,900 के पार

0
106

मुंबई। Stock Market Closed: शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती हासिल करने में सफल रहा। अच्छी खरीदारी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 454.67 (0.63%) अंकों की बढ़त के साथ 72,186.09 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, जबकि निफ्टी 157.71 (0.72%) अंक मजबूत होकर 21,929.40 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार के दिन बाजार को आईटी सेक्टर में धुआंधार खरीदारी से समर्थन हासिल हुआ। इसके साथ ही ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। वहीं बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 354.21 (0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.10 (0.38%) अंक टूटकर 21,771.70 के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप गेनर औप लूजर
निफ्टी पर बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हो गया।

विदेशी मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 518.88 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत गिरकर 77.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।