टिकट चेकिंग दौरान 22.9 करोड़ मामले पकड़े, 1.88 करोड़ की पेनल्टी वसूली

0
59

कोटा। डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वर्तमान वित्तीय वर्ष के दस महीनों में 2023-24 में अप्रैल से जनवरी तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3.6 लाख मामलों से 22.9 करोड़ रुपये वसूल किये। इसमें बिना टिकट के 1.67 लाख मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1.95 लाख मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 352 मामले शामिल है।

जबकि केवल जनवरी में कुल ऐसे मामले 30,124 पाए गये जिसमे बिना टिकट 12,329 मामले, अनुचित यात्रा 17,755 और बिना बुक वाले 40 मामले शामिल है। जिससे कोटा रेल मंडल को केवल जनवरी माह में टिकट चेकिंग से कुल 1.88 करोड़ रुपये की आय आर्जित हुई। जोकि इसी माह में पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.24 प्रतिशत अधिक मामलें है एवं राजस्व में 13.35 प्रतिशत अधिक है।