अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह आज

0
86

कोटा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को प्रात: 9 बजे बारां रोड स्थित एक रिसोर्ट पर किया जाएगा।

सम्मेलन के आयोजक कुलदीप माथुर ने बताया कि महासभा की ओर से यह तीसरा युवक-युवती परिचय सम्मेलन है। 1200 से अधिक युवक—युवितयों ने इस परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस कार्यक्रम की स्मारिका “कायस्थ बंधन” का प्रकाशन भी महासभा ने किया है, जिसमें 1100 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाॅटा प्रकाशित किए हैं। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, आई टी क्षेत्र, राजकीय व निजी सेवा में सेवारत युवक-युवती के बायोडाटा सम्मिलित हैं। इस स्मारिका सहित सभी रजिस्टर्ड बायोडाटा “कायस्थ बंधन” एप पर भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

देश-विदेश से आए आवेदन
प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ व जिला अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने बताया कि कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में देश भर के 1200 से अधिक लड़के व लड़कियों ने आवेदन किया है। जम्मू कश्मीर, कर्नाटक सहित देश-विदेश योग्य वर व वधु हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कुण्डली मिलान व विधुर-विधवा परिचय
पूर्व पार्षद राममोहन मित्रा व पार्षद चेतना माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुण्डली मिलान व्यवस्था भी महासभा की ओर की गई है। वर—वधु पसंद आने पर इच्छुक प्रतिभागी नि शुल्क ज्योतिषीय सलाह प्राप्त कर कुण्डली मिलान कर सकते है। उन्होंने बताया कि विधुर-विधवा भी मंच से अपना परिचय देंगे। गत वर्षों में कोराना ने कई जोडो को अलग किया था। कोरोना काल में बिछुड़े दम्पतियों का पुनर्विवाह करवाने का प्रयास किया गया है। विधुर व विधवा जीवन साथी की तलाश के लिए भी मंच उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर ही तीन स्थानों पर एलईडी. के माध्यम से युवक-युवती के परिजन परिचय सम्मेलन को देख व सुन सकते हैं।

कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मान
जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही कायस्थ विभूतियों का भी सम्मान किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, उद्यमी, मेडिकल क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 चित्रांश प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

सिने संध्या का आयोजन
राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कुलदीप माथुर ने बताया कि सिने संध्या का आगाज शनिवार को भगवान चित्रगुप्त के दीपप्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के बाद किया गया। बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव के गीतों ने लोगों के दिलों में किशोर दा की याद ताजा कर दी। श्रीवास्तव के साथ डॉ. विजय सरदाना और गोविंद माहेश्वरी ने भी सिने नाइट में सुर से सुर मिलाये।