OnePlus 12 स्मार्टफोन 100W की चार्जिंग के साथ 23 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च

0
202

नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी का नया स्मार्टफोन OnePlus 12 भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट को बेल्जियम में गिए नेवर सेटल समिट में कन्फर्म किया। कंपनी ने इस समिट का आयोजन वनप्लस की 10वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए किया था।

इसी इवेंट में यह भी जानकारी दी गई कि वनप्लस 12 की यूरोप में एंट्री OnePlus 12R के साथ होगी। लीक के अनुसार वनप्लस 12R में पावरफुल स्नैपड्रैगन जेन 2 चिपसेट ऑफर करने वाली है। कहा जा रहा है कि यही फोन चीन में OnePlus Ace 3 के नाम से लॉन्च होगा। इसी इवेंट में वनप्लस बड्स 3 से भी पर्दा उठ सकता है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 3168×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। यह QHD+ डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

प्रोसेसर: इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन और औक एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी: फोन में दी गई बैटरी 5400mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस का यह फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: समें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, यूएसबी 3.2, और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।