बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 176 अंक टूटकर 64 हजार से नीचे और निफ़्टी 19,095 पर

0
81

मुंबई। Stock Market Today हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत हुई। लेकिन दोपहर 12 बजे बाद बिकवाली के दबाव मेंमुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 176.22 ( 0.27 %)अंक टूटकर 63,936.43 पर और निफ़्टी 45.70 (-0.24%) अंक फिसल कर 19,095.20 पर कारोबार करते दिखे।

बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा रियल्टी, पीएसयू बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा जबकि नतीजों के बाद यूपीएल के शेयरों में गिरावट दिख रही है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था।

ब्लू स्टार का शेयर 9% चढ़ा
ब्लू स्टार (Blue Star) के लिए सितंबर तिमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट आने के बाद आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, ब्लू स्टार का कुल जुलाई से सितंबर के दौरान 1890 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहल यह 1582 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 19.5 प्रतिशत का इजाफा आया है।