अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर किशोर सागर तालाब में किया दीपदान

0
84

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब व अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चौराहा पर महाराजा अग्रसेन, माधवी देवी जी की महाआरती का आयोजन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल, सचिव धर्मेन्द्र अग्रवाल, चेयरपर्सन लक्ष्मी गोयल ने बताया कि इसके बाद किशोर सागर तालाब में दीप दान किया गया। इस अवसर पर संरक्षिका सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री रमेश गोयल, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष हेमराज जिंदल, युवा अध्यक्ष सुमीत जैन, महामंत्री लोकेश गुप्ता, रितु गुप्ता, मधुबाला एरन, दीपा मित्तल, दीपमाला जिन्दल, रीतू मंगल, नम्रता अग्रवाल, रचना अग्रवाल उपस्थित थे।

नन्हें चित्रकारों ने कूची से भरे रंग
महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप की ओर से अग्र सप्ताह के तहत शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान आयोजित नन्हें चित्रकार प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन का गौत्र सहित चित्र बनाकर शैलेश जैन प्रथम रहे। वहीं कृतिका गर्ग द्वितीय, अवनी, प्रतिका तृतीय रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें बच्चे विविध रुप धरकर आए थे।

स्लोगन से दिया सामाजिक सन्देश
इस अवसर पर बच्चों ने भगवान गणेश, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, महाराजा अग्रसेन, माता माधवी, महाराजा प्रताप, वृक्षमित्र सरीखे रुप धरे। सम्भागीय महिला अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों ने नारा लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। बच्चों ने पेड लगाओ- पर्यावरण बचाओ, जल ही जीवन है, अनेकता मे एकता, एक वृक्ष सौ पुत्र समान, उतना ही लो थाली में – व्यर्थ न जाए नाली में” नारे लिखकर सामाजिक संदेश दिया। महिलाओं की गेम पासिंग प्रतियोगिता में अनिता अग्रवाल प्रथम, मनीला गर्ग द्वितीय रही।

मंत्रोच्चार के साथ हुई महाराजा अग्रसेन, माता माधवी देवी की महाआरती
अग्रसेन जयन्ती की पूर्व संध्या पर महाराजा अग्रसेन, माधवी देवी की महाआरती व भंडारे का आयोजन किया गया। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, गजानन्द सिंघल ने बताया कि प्रतिमा स्थल पर महिलाएं घरों से आरती की थाली सजाकर लाई थी।

चुनरी से सजी महिलाएं इस उत्सव की भागीदारी बनी। मंत्रोच्चार के बाद जैसे ही 501 दीपों से संगीतमय महाआरती शुरू हुई। सम्पूर्ण वातावरण महाराजा अग्रसेन, माता माधवी और कुल देवी महालक्ष्मी के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी पाई।

अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, कांग्रेस राजस्थान महिला अध्यक्ष राखी गौतम, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल महामंत्री रमेश गोयल, मुकेश गुप्ता, समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चांदीवाला, अनूप सिंघल, धर्मेन्द्र अग्रवाल थे। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, सचिव शमा गुप्ता संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।