मुंबई। #Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, सेंसेक्स लगातार आठवें सत्र में तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी तेजी के कायम नहीं रख सका और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.05 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 67,221.12 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 412.02 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 67,539.10 अंक पर था। निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में तो जबरदस्त तेजी दिखाई थी। दिन के कारण में ये इसमें नरमी रही। निफ्टी 3.15 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 19,993.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 20,110 के उच्चतम स्तर को छुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आईटीसी और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। टोक्यो के बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से 1473 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है। बेंचमार्क कच्चा तेल 0.74 प्रतिशत बढ़कर 91.31 डॉलर प्रति बैरल है।