पोर्शे ने भारत में लॉन्च की 911 S/T कार, 3.7 सेकेंड में 0-100kph की पकड़ेगी स्पीड

0
117

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन मैन्युफैक्चरर पोर्शे (Porsche) ने भारतीय बाजार में 911 S/T कार लॉन्च की है। ये एक सुपरकार है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.26 करोड़ रुपए है। ये कंपनी की भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार भी होगी।

खास बात ये है कि कंपनी इस सुपरकार की सिर्फ 1963 यूनिट ही बेचेगी। कंपनी ने इसे अपनी 60वीं एनवर्सिरी के मौके पर लॉन्च किया है। ये सुपरकार सिर्फ 3.7 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 300kph तक है।

एक्सटीरियर: पोर्शे 911 S/T कंपनी की ही GT3 RS पर बेस्ड है। ये कार 1969, 911 S रेसकार को एक ट्रिब्यूट है। पोर्श ने GT3 RS में दिए मैसिव स्वान-नेक रियर विंग इसमें नहीं दिए हैं। इसकी जगह S/T को गर्नी फ्लैप के साथ एक एक्सटेंडिंग स्पॉइलर दिया गया है। इसमें हल्के ग्लास मैग्नीशियम व्हील्स के साथ एयर इनटेक भी मिलते हैं। पीछे की तरफ इसमें 911 S/T और पोर्श का लोगो लगाया गया है। GT3 RS से एकदम अलग 911 S/T को आम सड़कों पर चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इंटीरियर: पोर्शे 911 S/T के इंटीरियर की बात करें तो इसमें GT3 RS की झसलक दिखाई देती है। इसमें लाइटवेट ग्लास और फुल कार्बन-फाइबर रेनफोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) रोल केज दिया गया है। इसमें रेट्रो-डिजाइन वाली लेदर की सीट्स और एक माइक्रोफाइबर हेडलाइनर भी दिया गया है। कंपनी ने इसका वजन कम करने के लिए कई चेंजेस किए हैं। जैसे इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग को हटाकर एक्सटेंसिव कार्बन-फाइबर रेनफोर्स्ड प्लास्टिक का यूज किया गया है। ये मौजूदा जनरेशन की सबसे हल्की कार है। इसका वजन 1380Kg है। GT3 RS से इसका वजन 70Kg कम है।

इंजन: पोर्शे 911 S/T के इंजन की बात करें तो इसमें 4.0-लीटर, फ्लैक्स-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया है, जो 525 hp की पावर और 465 Nm का टार्क जनरेट करता है। हालांकि, GT3 RS के 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के बजाय, S/T में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये 3.7 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 300 kmph तक है।

पोर्टफोलियो: पोर्शे 911 S/T के साथ कंपनी एक स्पेशल हेरिटेज डिजाइन पैकेज भी ऑफर कर रही है। जिसमें 1960 के दशक के 911 S के समान स्पेशल ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम शामिल है। अभी भारतीय बाजार में पोर्श 911 मॉडलो की एक वाइड रेंज आती है। इसमें Porsche Carrera, Porsche Carrera T, Porsche Carrera S, Porsche Turbo S, Porsche GT3, Porsche GT3 Touring, Porsche GT3 RS और Porsche S/T शामिल हैं।