उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

0
70

5 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर बिरला, केंद्रीय मंत्री जोशी भी रहेंगे उपस्थित

कोटा। Veterans Honor Ceremony: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के केंद्र और राज्य सरकार से सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को 5 सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा। सेवानिवृत गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी भी उपस्थित रहेंगे।

आयोजन से जुड़े पूर्व महापौर महेश विजय ने बताया कि आजादी के बाद राष्ट्र के नवनिर्माण में केंद्र एवं राज्य के सेवा निवृत कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश के विकास में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे दशहरा मैदान में सेवानिवृत गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कार्यक्रम में आने वाले सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा तथा इस अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों का योगदान सुनिश्चित करने पर भी मंथन किया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में पेंशनर्स प्रतिनिधियों ने बुधवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोक सभा कैंप कार्यालय में भेंट की। उन्होंने बिरला को कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि कार्यक्रम को लेकर सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह है। वे भी उपराष्ट्रपति धनखड़, स्पीकर बिरला और मंत्री जोशी के विचारों को जानकर विकसित भारत के निर्माण में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ योगदान देना चाहते हैं।

लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भले ही वे सेवानिवृत हो चुके हैं, लेकिन उनमें अभी भी वह ऊर्जा है जिससे वे समाज और देश को विकास की राह पर गतिमान कर सकते हैं। उनके ज्ञान और अनुभव का लाभ नई पीढ़ी को मिलना बहुत आवश्यक है। इस तरह के आयोजन सेवानिवृत लोगों को एक-दूसरे से मिलने और नई पीढ़ी से संवाद के लिए सेतु की भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर पेन्शनर्स समाज कोटा के अध्यक्ष रमेश चन्द गुप्ता, कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड के विमल चन्द जैन, राजस्थान एकाउण्टेन्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन, पेन्शनर्स एसोसिएशन स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष आरके जैन, द इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सचिव श्यामलाल गुप्ता, कॉउन्सिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलवन्त सिंह हाड़ा तथा बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल के संगठन सचिव छीतरलाल गोस्वामी उपस्थित रहे।

विभिन्न स्तरों पर तैयारी बैठकों का आयोजन
सेवानिवृत गौरव सम्मान समारोह के लिए पेंशनर्स समाज विभिन्न स्तरों पर तैयारी बैठकें कर रहा है। कोटा और बूंदी दोनों जिलों के केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े अधिकतम सेवानिवृति अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यक्रम में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पेंशनर्स समाज से जुड़ी समस्याओं की जानकारी देने के लिए एक ज्ञापन भी तैयार किया जा रहा है।

शाम को होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
दशहरा मैदान में 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे मुख्य आयोजन के बाद शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम कलाकार को बुलाया जा रहा है।