forex reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 602 अरब डॉलर के पार

0
70

नयी दिल्ली। forex exchange reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 70.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 602.16 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लगातार तीन हफ्तों तक गिरावट के बाद मुद्रा भंडार में होने वाली यह पहली बढ़ोतरी है। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 601.45 अरब डॉलर रहा था।

अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 11 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 99.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 534.39 अरब डॉलर हो गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य 34 करोड़ डॉलर घटकर 44.34 अरब डॉलर रह गया।

आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.32 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 5.09 अरब डॉलर रह गया।