Kharif Crop: सोयाबीन और धान का रकबा बढ़ा, मूंगफली का घटा

0
86

18 अगस्त तक 1022.51 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई

नई दिल्ली। खरीफ फसलों की बोआई के आंकड़ों में बढोतरी देखी जा रही है। हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह बोआई सुस्त रही। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की बोआई में 4 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। सोयाबीन, बाजरा, मक्का के रकबा में भी वृद्धि हुई है। अरहर, मूंग, ज्वार, मूंगफली व कपास के रकबा में गिरावट दर्ज की गई।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह तक 1022.51 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि के 1021.48 लाख हेक्टेयर से मामूली ज्यादा है। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल धान की बोआई 4.34 फीसदी बढ़कर 360.79 लाख हेक्टेयर हो गई। गन्ने का रकबा 1.34 फीसदी बढ़कर 56.06 लाख हेक्टेयर,जबकि कपास का रकबा 1.89 फीसदी गिरकर 121.86 लाख हेक्टेयर रह गया।

दलहन फसलों की बोआई करीब 9.16 फीसदी घटी
इस सप्ताह तक 114.93 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की बोआई 126.52 लाख हेक्टेयर से 9.16 फीसदी कम है। इस सप्ताह दलहन की बोआई में सुस्ती देखी गई। जिससे इनकी बोआई में गिरावट और बढ गई है। इस सप्ताह तक दलहन फसलों का रकबा 9.16 फीसदी कम रहा, जबकि पिछले सप्ताह तक इसमें कमी 7.90 फीसदी ही थी। अरहर का रकबा 6.40 फीसदी घटकर 40.92 लाख हेक्टेयर, मूंग का रकबा 8.10 फीसदी घटकर 30.39 लाख हेक्टेयर और उड़द का रकबा 15.26 फीसदी घटकर 30.19 लाख हेक्टेयर रहा।

तिलहन फसलों का रकबा 1.68 फीसदी घटा
इस सप्ताह तिलहन फसलों की बोआई में सुस्ती देखी गई। 18 अगस्त तक 185.91 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि की 189.08 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 1.68 फीसदी कम है, जबकि पिछले सप्ताह तक इन फसलों की बोआई में एक फीसदी से कम गिरावट आई थी।

खरीफ सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का रकबा 0.61 फीसदी बढ़कर 124.15 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। खरीफ सीजन की दूसरी प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली का रकबा 3.84 फीसदी घटकर 42.77 लाख हेक्टेयर रह गया। तिल का रकबा 8.33 फीसदी गिरावट के साथ 11.52 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। अरंडी का रकबा 7.93 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख हेक्टेयर हो गया।

मोटे अनाजों की बोआई 1.61 फीसदी बढी
चालू खरीफ सीजन में अब तक 176.39 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 173.60 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 1.61 फीसदी अधिक है। बाजरा का रकबा 1.09 फीसदी बढ़कर 69.70 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।

मक्का की बोआई भी 2.30 फीसदी बढ़कर 81.25 लाख हेक्टेयर और रागी का रकबा 17.66 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख हेक्टेयर रहा। हालांकि ज्वार का रकबा 7.27 फीसदी घटकर 13.75 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।