जयपुर। केन्द्र सरकार के एमएसएमई व राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 से 3 दिसम्बर तक जयपुर में तीन दिवसीय जयपुर फूड टेक का आयोजन किया जाएगा।
उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने उद्योग भवन में आयोजित बैठक में फूड टेक 2017 का पोस्टर जारी किया और तैयारियों की समीक्षा की।
मीणा ने बताया कि जयपुर में आयोजित फूड टेक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होगा और इसमें राजस्थान सहित एक दर्जन प्रदेशों के उद्यमियों और संस्थाओं के भाग लेने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के समन्वय से आयोजित इस नेशनल फेयर में प्रोसेस्ड फूड, मसाले आदि खाद्य सामग्री से लेकर रसोई और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार की एमएसएमई के उप निदेशक विकास गुप्ता व प्रदीप औझा, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव सक्सैना, एसएस शाह, सीएल वर्मा ने बताया कि जयपुर में आयोजित फूड टेक का यह चौथा संस्करण है।