नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी का 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Realme 11 5G स्मार्टफोन अब भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इसकी भारतीय लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।
टिप्स्टर के अनुसार, Realme 11 5G अगले 10 दिनों के भीतर भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, यह संभवतः 12 अगस्त तक लॉन्च होगा। चूंकि डिवाइस को ताइवान में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन हमें पहले से ही पता हैं।
फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले: Realme 11 5G में 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ एक बड़ा 6.72-इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर से लैस है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 5 भी है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, फोन में Realme 11 5G में पीछे की तरफ एक शक्तिशाली 108 मेगापिक्सेल सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट: फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक करता है। सेफ्टी के लिए, फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।