Redmi 12 4G और 5G बजट स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
146

नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी की ओर से दो बजट स्मार्टफोन्स Redmi 12 5G और Redmi 12 4G भारत में लॉन्च किए गए हैं। इन डिवाइसेज को कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट में पेश किया है, जिसमें Xiaomi TV X सीरीज के स्मार्ट टीवी मॉडल्स और Redmi Watch 3 Active स्मार्टवॉच समेत कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं। सबसे कम कीमत में 4G और 5G मॉडल्स खरीदने का मौका अब ग्राहकों को मिलने जा रहा है।

Redmi 12 में कंपनी ने ‘ग्लास डिजाइन बैक’ डिजाइन दिया है, कंपनी की मानें तो यह पहली बार है जब Redmi स्मार्टफोन में यह फीचर शामिल किया गया है। शाओमी का दावा है कि इसके साथ स्क्रैचेज से बेस्ट-इन-क्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। इवेंट में ब्रैंड ने एक डेमो वीडियो भी पेश किया, जिसमें दिख रहा है कि स्क्रैच टेस्टिंग के दौरान फोन कैसा परफॉर्म कर रहा है। कंपनी ने इस टेस्ट के दौरान फोन की तुलना अन्य कॉम्पिटीटिव मॉडल्स से की है।

Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी बजट फोन में 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 550nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें अधिकतम 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। यह फोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आता है। इसमें 50MP डुअल कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। IP53 रेटिंग वाले फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसकी 5000mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Redmi 12 4G के स्पेसिफिकेशंस
नए 4G मॉडल में 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें अधिकतम 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में Android 13 पर आधारित MIUI 14 मिलता है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

वेरियंटवाइज कीमत एवं ऑफर्स
Redmi 12 4G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट का इफेक्टिव प्राइस भारतीय मार्केट में 8,999 रुपये है। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं। वहीं, Redmi 12 5G को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा गया है। 5G मॉडल के 4GB+128GB बेस वेरियंट का इफेक्टिव प्राइस 10,999 रुपये 1000 रुपये बैंक ऑफर के बाद हो गया है। दूसरे 6GB+128GB वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।