कोटा। Kota Crime News: कोटा व्यापार महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि व्यापारियों को धमकाने एवं चौथ वसूली की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि विज्ञान नगर क्षेत्र के बृजवासी मिष्ठान भंडार पर मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग करने का प्रयास एवं हफ्ता वसूली की मांग की। इस वारदात के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान के प्रोपराइटर सौरव शर्मा एवं गौरव शर्मा से घटना की जानकारी ली।
उनके साथ महासंघ के उपाध्यक्ष नंद किशोर शर्मा, विज्ञान नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी, महामंत्री सूरजमल सेन एवं कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी भी मौजूद थे। वहां मौजूद मेडिकल व्यापारी उत्तम नाटाणी ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल सवारों ने बृजवासी मिष्ठान भंडार के बाहर पहुंचकर व्यापारी को धमकाते हुए हफ्ता वसूली की मांग की। माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड को दी। इसके बाद व्यापारी से तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।
महासंघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंगड से इस घटना में लिप्त अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दिलाए जाने की मांग की। हिंगड ने कहा कोटा पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। कोटा शहर में चौथ वसूली हफ्ता वसूली करने का प्रयास करने वाले अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में लिप्त अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि महासंघ इस तरह की चौथ वसूली की घटनाओ को किसी भी हालत में सहन नहीं करेगा।उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा है कि शहर मे इस तरह के अपराधियों की पहचान की जाए और तुरंत प्रभाव से उन पर कार्रवाई की जाए। महासंघ ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है इस तरह की किसी भी घटनाओ से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हफ्ता वसूली चौथ वसूली की घटनाएं करने वालों का डटकर मुकाबला करना है।