मुंबई। शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त के साथ ‘हरित क्रांति’ का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर खुलकर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 226.13 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 67,021.27 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 57.15 (0.29%) अंक उछलकर 19,806.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते हुए 67000 के पार निकल गया जबकि निफ्टी भी पहली बार 19806.40 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।