सहायक आचार्य डॉक्टर देवेन्द्र अजमेरा एवं सीए अक्षत अजमेरा का सम्मान

0
63

कोटा। श्री नामदेव छीपा समाज आदर्श पंचायत दादाबाड़ी की ओर से मेडीकल कालेज के सहायक आचार्य डॉक्टर देवेन्द्र अजमेरा को हाड़ौती संभांग की एसोसिएशन आफ फिजिशयन के सचिव बनने पर तथा अक्षत अजमेरा को सीए फाइनल परीक्षा में कोटा में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर पंचायत सदस्यों द्वारा माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया

पंचायत के अध्यक्ष नवल देव मंत्री दीपक जाजपुरा ने बताया कि इस अवसर पर नामदेव समाज के वरिष्ठ समाज सेवी रामस्वरूप अजमेरा, आदर्श पंचायत दादाबाडी के अध्यक्ष नवल देव, मंत्री दीपक जाजपुरा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मेडतवाल, दुर्गाशंकर नामा, मुकेश अजमेरा, विनोद नामा, पवन दोसाया एवं दीपक नामा उपस्थित रहे।