राज्यस्तरीय पिस्टल व राइफल शूटिंग चैंपियनशिप जयपुर में आज से

0
85

कोटा के शूटर भी दिखाएंगे अपना कमाल

कोटा। State Level Pistol & Rifle Shooting: 21वीं राजस्थान स्टेट पिस्टल व राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन जगतपुरा ओएसिस शूटिंग रेंज जयपुर में 14 से 25 जुलाई तक होने जा रहा है जिसमें कोटा के 100 से अधिक शूटर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में 10 से 70 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं निक्स ओलम्पिया शूटिंग एकेडमी के कोच ने बताया जयपुर में आयोजित प्री स्टेट में चयनित निशानेबाजों की टीम स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी हैं इसमें एक नाम 53 वर्षीय महिला राजेश्वरी नामा का भी है जो प्री स्टेट व ओपन मैच में रजत व कांस्य पदक विजेता रह चुकी है।

इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के लगभग 5000 शूटर हिस्सा ले रहे हैं।चैंपियनशिप उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णा पूनिया होगी।