सेवा के लिए प्लेटिनम अवॉर्ड प्राप्त कर सिरमौर बना लायंस क्लब कोटा टेक्नो

0
62

रेणु गुप्ता को आउटस्टेंडिंग, संध्या गुप्ता को प्लेटिनम अवार्ड से नवाजा

कोटा। Lions Club Kota Techno: लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट 3233-2 की सत्र 2022-23 दो दिवसीय पांचवीं कैबिनेट मीटिंग और अवॉर्ड सेरेमनी नाथद्वारा में रविवार को माहेश्वरी भवन सभागार में संपन्न हुई जिसमे रीजन में लायंस क्लब कोटा टेक्नो सिरमोर बना और उन्हें सर्वाधिक 20 अवार्ड दिए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लाडिया, अध्यक्षता प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल, मुख्य वक्ता इंदौर के पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल, उपप्रांतपाल द्वितीय श्याम सुन्दर मंत्री, उप प्रांतपाल तृतीय रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल बी वी माहेश्वरी, जेठमल गहलोत द्वारा ये अवार्ड प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पूरे प्रांत के लगभग 200 से अधिक लायंस क्लब्स के 600 से भी अधिक सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। हाड़ौती क्षेत्र से कोटा, बूंदी, बारां झालावाड़ और भवानीमंडी के 100 से अधिक मेंबर्स नाथद्वारा पहुंचे थे। लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष रेणु गुप्ता को आउट स्टेंडिंग अवार्ड और सचिव संध्या गुप्ता को डायमंड अवॉर्ड से नवाजा गया।

इनको मिला विभिन्न कैटेगरी में सम्मान
व्यक्तिगत कैटेगरी में दिव्यांग डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रजनी गुप्ता, सचिव संध्या गुप्ता, रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता, एप्रिशिएशन अवॉर्ड कैटेगरी में ब्लड डोनेशन, स्पोर्ट्स, फंड राइजिंग कैटेगरी में दिया गया। डायमंड अवॉर्ड जी ऐ टी को-ऑर्डिनेटर एके गुप्ता व ओल्ड एज होम में निधि गुप्ता को दिया गया। गोल्ड कैटेगरी में चाइल्ड हुड, मल्टी स्पेशियलिटी कैंप, दिव्यांग और लायंस क्वेस्ट गतिविधियों में प्रदान किया गया। रेणु गुप्ता ने बताया कि क्लब को 20 अवार्ड मिले, जिसमें 8 प्लेटिनियम अवार्ड, 3 डायमंड अवार्ड, 4 अप्रीशिएशन अवार्ड, 4 गोल्डन अवार्ड दिए गए। इस अवसर पर नमिता गुप्ता, नीलम गुुप्ता, रेणु अग्रवाल, मंजुला राठौर, निधि गुप्ता, रजनी गुप्ता एवं भुवनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से अवार्ड प्राप्त किए।