नई दिल्ली। Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को गैलेक्सी F54 5G को 6 जून, को लॉन्च करेगी। गैलेक्सी F54 5G कैमरा अनुभव के मामले में बेहतर क्वालिटी सर्व करने लिए तैयार है और ये भारत में सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया सबसे प्रीमियम F सीरीज स्मार्टफोन होने वाला है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कैमरा: Galaxy F54 5G की शुरुआत के साथ फ्लैगशिप सीरीज के बहुचर्चित ‘नाइटोग्राफी’ फीचर को और अधिक सुलभ बनाया जा रहा है। ये यूजर्स को जबरदस्त क्लियरिटी के साथ कम रोशनी में भी फास्ट तस्वीरें और वीडियो शूट करने में मदद करता है। Galaxy F54 5G में हाई-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री फोटो व वीडियो शूट करने के लिए सेगमेंट-लीडिंग 108MP (OIS) नो शेक कैमरा होगा, जो हाथ के झटके या आकस्मिक झटकों के कारण धुंधली हुई फोटो को हटा देगा।
एस्ट्रोलैप्स फीच: साथ ही, कंपनी के इस नवीनतम स्मार्टफोन को एस्ट्रोलैप्स फीचर के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इसे हाल ही में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 सीरीज के साथ पेश किया गया था। इस फंक्शन की मदद से यूजर स्टार ट्रेल्स और रात के आकाश की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे। वहीं, Galaxy F54 5G का फ्रंट कैमरा सुनिश्चित करता है कि आपकी सेल्फी कम रोशनी की स्थिति में भी चमकती रहे।
खासियत: Galaxy F54 5G सिंगल टेक (मॉन्स्टर शॉट 2.0) फीचर के साथ आएगा जो कैमरे के पीछे AI इंजन को पावर देता है और उपभोक्ताओं को एक शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटो लेने की अनुमति देता है। गैलेक्सी F54 5G फन मोड को स्पोर्ट करेगा, जिसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट हैं। ये मोड युवा मिलेनियल और जेन Z उपभोक्ताओं को अपने स्मार्टफोन कैमरे के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने की अनुमति देते हैं।
ऐसे करें आज से बुक
Galaxy F54 5G को आज से Flipkart और Samsung.com पर प्री-रिजर्व किया जा सकेगा। इससे ग्राहक आधिकारिक लॉन्च से पहले अपने डिवाइस को सुरक्षित कर सकेंगे।आप 999 रुपये की टोकन राशि देकर इस डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। वहीं, प्री-ऑर्डर के दौरान आप 2000 रुपये का लाभ ले सकेंगे।