कोटा नागरिक सहकारी बैंक के एनपीए में गिरावट, जमाओं में वृद्धि

0
80

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति,आय-व्यय पर विचार, अवधिपार ऋण व एनपीए की समीक्षा, नए सदस्यों की स्वीकृति व ऋण स्वीकृति, जमा व एडवांस पर समीक्षा की गई।

इसके उपरांत ऋण बैठक में 160 सदस्यों को लगभग 15 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृति किए गए। संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, राकेश जैन, ऐश्वर्या जैन, ओम प्रकाश मेहरा, महावीर सुवालका, नवनीत जाजू, कमलेश ऋषि एवं प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि नागरिक सहकारी बैंक अपने कुशल वित्तीय प्रबंधन से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बैंक लोगों को अधिक से अधिक ऋण वितरित करके उन्हे लाभान्वित भी करता है।

रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार बैंक ने ग्राहकों को राष्ट्रीय बैंक को तरह सुविधाएं भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने कुशल प्रबंधन से प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। इस सत्र अप्रैल माह माह में 911.45 करोड़ की राशि जमा हुई है, जबकि 482.6 करोड के ऋण वितरित किए हैं। बैंक का नेट एनपीए घटकर 1.44% पर रह गया है, जो कि बैंक की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।