नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट रहने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 160 रुपये टूटकर 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।’
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी बढ़कर 25.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही।
सोना- चांदी का वायदा
सुबह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून 2023 के लिए सोने का वायदा भाव 61,629 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर चला गया, जो 61,845 रुपये के ऑल टाइम हाई से केवल 216 कम था। जबकि, जुलाई 2023 के लिए चांदी का फ्यूचर कांट्रैक्ट भी उच्च स्तर पर खुला और 78,292 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो एमसीएक्स पर इसका नया ऑल टाइम है।
क्यों आ रही है तेजी
कमोडिटी मार्केट के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और पैकवेस्ट बैनकॉर्प और वेस्टर्न एलायंस बैंककॉर्पोरेशन के कारण अमेरिका में ताजा बैंक संकट के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अनुज गुप्ता ने कहा, “पीएसीवेस्ट बैनकॉर्प संकट के बाद अमेरिका में ताजा बैंक संकट के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुझान है।