रेल प्रतिभा खोज: सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिखाई रेल कर्मियों के बच्चों ने प्रतिभा

0
106

शास्त्रीय नृत्य एकल में इशिता प्रथम और आर्ची द्वितीय रहीं

कोटा। Rail Talent Search 2023: सांस्कृतिक अकादमी कोटा रेल मंडल की ओर से रेल प्रतिभा खोज 2023 के अंतर्गत आयोजित लोक नृत्य की प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिछले तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं आर आरके सिंह रहे। सांस्कृतिक अकादमी के सचिव और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रजनीश कुमार ने आभार अभिव्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों में इस तरह की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच पर लाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य था, जो कि सफल रहा।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत किया गया एवं जितने भी प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी उन सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
शास्त्रीय गायन जूनियर वर्ग में प्रतिष्ठा सिंह प्रथम, शास्त्रीय वादन जूनियर वर्ग में सुविज्ञ सेदवाल प्रथम, हितेश सूर्यवंशी द्वितीय और शर्मिष्ठा सिंह तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय वादन में उदित शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, सुगम गायन जूनियर वर्ग में आयुषी शुक्ला प्रथम स्थान, प्रतिष्ठा सिंह द्वितीय, दर्श प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। सुगम गायन सीनियर वर्ग में डीसी वर्मा प्रथम, हिमांशु पारेख द्वितीय और सुरेश कुमार शर्मा और नरेश कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

सुगम वादन जूनियर में अथर्व द्विवेदी प्रथम, छवि चौहान द्वितीय और सिद्धिद भावसार तृतीय स्थान पर रहे। सुगम वादन सीनियर धनिक दलवी प्रथम, पराक्रम सिंह द्वितीय और योगिता राजावत तृतीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय नृत्य एकल जूनियर वर्ग में आयुषी शर्मा प्रथम, प्रायुशा शर्मा द्वितीय एवं स्वस्ति गौतम तृतीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय नृत्य एकल में इशिता शर्मा प्रथम और आर्ची अधिकारी द्वितीय स्थान पर रहीं।

लोक नृत्य एकल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में छवि चौहान प्रथम, अमिषा राजोरिया द्वितीय और क्रिधा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लोक नृत्य एकल सीनियर वर्ग में अंकिता सक्सेना प्रथम, सुनीता द्वितीय और रिशिता तृतीय स्थान पर रहीं। समूह नृत्य में रेखा सिंह एवं इनका ग्रुप प्रथम, राघव अग्रवाल ग्रुप और अंकिता और सुनीता संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर भूमिका वर्मा और तेजस्विनी रहीं। नाटक विधा में विजय कुमार और साथी प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना काले और दीपक शर्मा ने किया। निर्णायक के रूप में कत्थक शिक्षिका बरखा जोशी रही।