6 बैड की आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण बैरक आरपीएफ जवानों को समर्पित

0
89

कोटा। रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के रहने की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए गुरूवार को बैरक का उद्घाटन रेसुब कारखाना के सहायक उपनिरीक्षक भगवान सहाय मीना द्वारा किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेसुब पोस्ट कारखाना कोटा पर तैनात बल के सदस्यों के रहने के लिए कुल 6 बैड की आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण बैरक का निर्माण कर बल के सदस्यों को समर्पित की गई।

यह बैरक के निर्माण से रेसुब पोस्ट कारखाना कोटा पर तैनात सभी बल सदस्यों को आराम के लिए सुविधा मिल सकेगी एवं बैरक कारखाना के पास होने से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में भी कारगर साबित होगा।

इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक कोटा सुधीर सरवरिया, डिप्टी सीएमएम जी.एल.मीना, कारखाना मैनेजर पुरुषोत्तम मीना, दिनेश कनौजिया सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वितीय, संजय चौधरी सहायक सुरक्षा आयुक्त -प्रथम रेलवे सुरक्षा बल कोटा व कमल सिंह निरीक्षक रेसुब कारखाना भी मौजूद थे।